Download Lagu Heartbreak Kid - Talha Anjum, Umair MP3
Sedang memuat audio terbaik untukmu...
0:00
0:00
Lirik lagu Heartbreak Kid - Talha Anjum, Umair
ये दिल बेचारा तसल्ली भी चाहे कभी
अब के वो आये तो इतनी बे-दर्दी से जाये नहीं
ये दिल आवारा निकल ही जाता है कहीं
ठहराओ नहीं
I'm gone again, I'm gone again
बाद-ए-सबा तो वही है बस है एक कमी
के अब तेरी ज़ुल्फों को छू के वो मुझसे गुजरती नहीं
बाद-ए-सबा तो वही है बस है एक कमी
के अब तेरी ज़ुल्फों को छू के वो मुझसे गुजरती नहीं
तेरी सादगी के सादके
तेरी आज़्ज़ी पे मरते
तेरे साये से हो गए हम
तेरे साथ ही तो चलते
सारे गैर मेरे लिए खुश
मेरे अपने मुझसे जलते
लगें साल अब एक पल से
मेरे शोज़ लगें जलसे
रहे वजन मेरे कल पे
बड़े गुनाह मेरे सर थे
पर ज़िन्दगी बस एक रवानी का नाम
मेरे गाने सब जवानी के नाम
नशा है अब तेरे हिज्र में जानम
शराब तो अब जैसे पानी का नाम
तन्हाई, तारेकी, और तर्क-ए-ताल्लुक
फिर वही मौत, और फिर वही ताबूत
दिल एक शोले की तरह दहकता भी है
दिल परिंदा फजर पे चेहकता भी है
बेहकता भी है ये महकता भी है
शराब में घोले इत्तार सा ही है
तू बेपरवाह है बेफिक्र सा भी है
मैं लिखता हूँ शायरी जिसके लिए
वो पढ़ता भी है और मुँह मोड़ता भी है
ये दिल बेचारा तसल्ली भी चाहे कभी
अब के वो आये तो इतनी बे-दर्दी से जाये नहीं
ये दिल आवारा निकल ही जाता है कहीं
ठहराओ नहीं
I'm gone again, I'm gone again
बाद-ए-सबा तो वही है बस है एक कमी
के अब तेरी ज़ुल्फों को छू के वो मुझसे गुजरती नहीं
बाद-ए-सबा तो वही है बस है एक कमी
के अब तेरी ज़ुल्फों को छू के वो मुझसे गुजरती नहीं
मेरे घर में अब एक कमरा खाली भी है
वहाँ से अब होश हटा दी गयी है
एक सफ-ए-मातम बिछा दी गयी है
उस कमरे में अब बस किताबें ही बाकी हैं
अकल वहाँ से उठा ली गयी है
नुस्खा-ए-इश्क़ तो सबको चाहिए
नुस्खा-ए-दर्द बता दीजिये
जो लिखे हैं खत वो जला दीजिये
मुझे हमदर्दियाँ समझ आती नहीं हैं
जो तुझ पे बीती तू सब पे अयाँ कर
जो मुझ पे बीती वो कोई बात ही नहीं है
जुदाई में भी कुछ वफ़ा के तक़ाज़े
के ऐब पे पर्दे उठाते नहीं हैं
एक यार जिसके घर पे माँ ही नहीं
एक मैं जो घर पे रात था ही नहीं
जो मयस्सर हो क्यों उसकी चाह ही नहीं
दिल को तसल्ली तो दे
दिल को तसल्ली नहीं
ये धड़कनें लरखराती हैं
बे-तरीबियाँ हैं भारी
तू जब भी मिली बड़ी सर्द सी
दवा है पास हर दर्द की
I got rocks और थोड़ी सी Hennessy
जब तू सोचों में रहती है rent free
ये दिल बेचारा तसल्ली भी चाहे कभी
अब के वो आये तो इतनी बे-दर्दी से जाये नहीं
ये दिल आवारा निकल ही जाता है कहीं
ठहराओ नहीं
I'm gone again, I'm gone again
बाद-ए-सबा तो वही है बस है एक कमी
के अब तेरी ज़ुल्फों को छू के वो मुझसे गुजरती नहीं
बाद-ए-सबा तो वही है बस है एक कमी
के अब तेरी ज़ुल्फों को छू के वो मुझसे गुजरती नहीं